परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले ये बातें आपको जरुर जान लेनी चाहिए | परीक्षा केंद्र जाने से पहले की तैयारीयों की जानकारी

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है, ऐसे में सभी छात्र छात्राओं ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पर फिर भी बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो परीक्षा के लिए निकलने से पहले जरूरी होती हैं। आज के इस पोस्ट में हम इन्हीं विषयों पर बात करेंगे। जैसे कि घर से निकलते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना है, परीक्षा केंद्र पर क्या क्या ले जा सकते हैं और क्या चीजें नहीं ले जा सकते हैं, क्या परीक्षा केंद्र पर जूता पहनकर जाया जा सकता है, क्या परीक्षा केंद्र पर स्वेटर पहन कर जा सकते हैं, परीक्षा केंद्र पर कितने कलम ले जाने चाहिए, क्या मैं अपने साथ एग्जाम पैड ले जा सकता हूं, वगैरा-वगैरा। इस तरह के बहुत सारे सवाल छात्रों के मन में आते हैं। तो आज की इस पोस्ट में इन सारे सवाल के जवाब आपको मिलेंगे और साथ ही साथ आपको यह भी जानने को मिलेगा कि, किस तरीके से आपको परीक्षा केंद्र से निकलने से पहले तैयारियां करनी है, ताकि आपको बाद में पछताना ना पड़े। तो आपसे आग्रह है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, ताकि जब आप परीक्षा केंद्र के लिए निकले या जब आप परीक्षा केंद्र में बैठकर परीक्षा दे रहे हो, तब आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो चलिए शुरू करते हैं –

 

1. कल की परीक्षा के लिए आज पहले सो जाएं

कई छात्र ऐसे होते हैं जिनको लगता है कि कल परीक्षा है तो मुझे आज रात भर पढ़ना चाहिए। जबकि यह उनकी परीक्षा के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। यदि उनकी नींद पूरी नहीं होगी, तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर नींद आएगी और आंसर याद रहते हुए भी वह उन्हें लिख नहीं पाएंगे, और उनका रिजल्ट खराब हो सकता हैं। तो आपकी यदि परीक्षा कल है तो आपको चाहिए कि आज आप पहले सो जाएं और कल की परीक्षा के लिए कल ही सुबह उठ जाए। पहले सो जाना सबसे बेहतर है। आपको यह भी जानना जरूरी है कि साल भर यदि आपने पढ़ाई नहीं की है तो 1 दिन में पढ़कर आप कोई बहुत बड़ा तीर तो नहीं मार देंगे। तो कल की परीक्षा के लिए बेहतर यही है कि आज आप रात में पहले सो जाएं। रात भर पढ़ने का प्लान बिल्कुल ही ना करे। जितना हो सके दिमाग को फ्रेश रखें ताकि सुबह में जो भी आप पढ़े वह आपके दिमाग में बैठ जाए और परीक्षा में जाकर आप हु ब हु हो उसे लिख पाए।

See also  2022 की वार्षिक परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किया दिशा निर्देश - बिहार बोर्ड के द्वारा जारी निर्देश को अभी पढ़े

 

2. एडमिट कार्ड, जूते मोजे, कलम, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, मास्क और कपड़े एक जगह रख के सोए

अगले दिन की परीक्षा है तो आपको यह चाहिए कि आज की रात आप अपने एडमिट कार्ड, जूते मोजे, कलम, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट उन्हें एक जगह एक साथ ढंग से रख दें ताकि आपको सुबह इन चीजों को ढूंढने में वक्त न बर्बाद करना पड़े और किसी तरह की समस्या खड़ी ना हो।

 

3. परीक्षा के दिन सुबह ही उठ जाएं

जिस दिन आप की परीक्षा हो उस दिन जितनी सुबह आप उठ सकते हैं उतनी सुबह आप बिस्तर छोड़ दें। और जो भी बहुत ही ज्यादा जरूरी चीजें हैं पढ़ने के लिए जैसे अगर आपके शिक्षक ने गेस क्वेश्चंस दिए हैं, या आपको यह लगता है कि यह सवाल इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, तो उन्हें रिवीजन करें। और बिल्कुल चिंता ना करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में जो भी आप पढ़ेंगे आपके दिमाग में बिल्कुल ही नहीं बैठेगा। इसलिए टेंशन को गोली मारकर पढ़ाई पर फोकस करें।

 

4. घर से निकलने की तैयारी कंप्लीट रखें

जैसा कि मैंने ऊपर पोस्ट में बताया है कि आपको एडमिट कार्ड, कपड़े, जूते मोजे एक साथ रखने हैं, तो पढ़ने के साथ साथ ही एक बार किसी से कहलवा कर यह जरूर जांच करवा लें की सारी चीजें सही जगह पर हैं कि नहीं। इस से क्या होगा कि कि आप जितना ज्यादा हो सके रिवीजन पर ध्यान देंगे और एक टाइम पर उठकर अपनी सारी तैयारियां फटाफट कंप्लीट कर एग्जाम सेंटर के लिए निकल सके। तो समय का ध्यान रखते हुए रिवीजन कंप्लीट करके जितनी जल्द हो सके आप उठ जाएं और जो भी नहाने का कार्यक्रम है उसे पूरा करें।

 

5. कुछ भी ऐसा ना पहने जो आपको परेशान करें

प्रयास यह रहे कि आप धुले हुए साफ कपड़े पहने जो आपको परीक्षा केंद्र में बैठने में कंफर्टेबल फिल हो। कुछ भी ऐसा ना पहने जो आपको परेशान करें। हल्का स्वेटर, जैकेट तो जरूर पहने, ज्यादा हीरो बनने की जरूरत नहीं है। बाहर तो आपको सही लगेगा पर परीक्षा केंद्र में बैठने वक्त आपको ठंड लगेगी, क्योंकि वहां धूप नहीं होग। तो नहा लेने और तैयार हो लेने के बाद बात आती है नाश्ते की –

See also  गणित की तैयारी कैसे की जाए कि अच्छे मार्क्स मिल सके।matrik me math ke pariksha ki taiayari kaise kre

 

6. केंद्र निकलने से पहले हल्का नाश्ता ही करें

अगर कुछ खा लेने से आपका पेट गड़बड़ हो जाता है तो बेहतर यही होगा कि आप ऐसा कुछ भी ना खाएं। जितना हो सके प्रयास यही रहे कि आप हल्का खाना ही खाएं, जिससे कि आपको पेट में गैस या एसिडिटी की कोई समस्या ना रहे और आप परीक्षा केंद्र पर आराम से बैठकर परीक्षा दे सकें।

 

7. भरपूर मात्रा में पानी ना पिए

परीक्षा केंद्र से निकलने के पहले आपको प्यास लगे तो पानी उतना ही पिये जितने से आपकी प्यास बुझ सके। अत्याधिक पानी पी लेने के बाद आपको कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। आपको परीक्षा छोड़कर वॉशरूम के लिए जाना पड़ सकता है। तो बेहतर यही होगा कि आप पानी उचित मात्रा में ही पिए जिससे कि बीच में आपकी परीक्षा में कोई बाधा उत्पन्न ना हो और आपकी परीक्षा बेहतर ढंग से जाए।

 

8. घर से निकलते वक्त यह ध्यान जरूर रखें

परीक्षा के दिन घर से निकलते वक्त यह ध्यान जरूर रखें कि आपके पास दो-तीन कलमें और आपका एडमिट कार्ड सही सलामत आपके पास है। अगर आप किसी वाहन जैसे की मोटरसाइकिल या किसी कार से एग्जाम हॉल के लिए जा रहे हैं तो प्रयास ही रखे कि वाहन की गति ज्यादा ना हो साथ ही एग्जाम केंद्र जाने के लिए घर से कम से कम 45 मिनट पहले तो जरूर निकले, क्योंकि रास्ते में आप का सामना जाम से जरूर होगा और यदि उस जाम में फंसते हैं तो फिर आपका पूरा भविष्य चौपट हो सकता है। ध्यान यह भी रखे कि आपके पास आपका साफ सुथरा मास्क हो और अगर आपके पास एक छोटी सैनिटाइजर की बोतल हो तो और भी बेहतर है।

 

9. परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर यह काम करें

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद आप अपने रोल क्रमांक से अपना कमरा नंबर ढूंढें और उसे अच्छे से याद रखें। जैसे ही गेट से जब एंट्री शुरू हो तो आप शिक्षक से कमरा नंबर पूछ कर की सर यह कमरा नंबर किधर है, वहां जाकर अपने स्थान पर (रोल क्रमांक बेंच पर लिखे होते हैं) शांतिपूर्वक बैठ जाएं।

 

10. परीक्षा केंद्र में अपने स्थान पर बैठकर यह चीजें करें

आप अपने स्थान पर शांतिपूर्वक बैठे रहे, और जैसे ही शिक्षक कॉपियां लेकर आते हैं और उन्हें वितरित करते हैं तो बिल्कुल ही सभ्य छात्र की तरह पेश आएं। किसी भी तरह का हो हल्ला ना करें। शिक्षक जो भी बातें बता रहे हैं उन्हें ध्यान से सुने कि आपको कॉपी में क्या भरना है और क्या नहीं भरना है। अगर आपको कोई समस्या आती है तो अपने स्थान पर खड़े होकर शिक्षक की ओर इशारा करके आप अपनी समस्या उन्हें बताकर उनका निदान करवा सकते हैं।

See also  क्या सच में बिहार बोर्ड के गणित का पेपर रद्द हुआ है | Bihar Board News

 

11. रोल नंबर, कॉपी नंबर सही से भरे

हर रोज आप परीक्षा देने आए हैं या नहीं इसकी उपस्थिति की जांच होती है। तो उस उपस्थिति रजिस्टर में आप अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं, अन्यथा आप का रिजल्ट बिल्कुल ही नहीं आएगा। तो आपकी उपस्थिति की रजिस्ट्री होनी उस रजिस्टर में बहुत जरूरी है। तो इसका जरूर ध्यान रखे। साथ ही साथ अपनी कॉपी पर अपने क्वेश्चन का सेट नंबर सही-सही लिखें और कॉपी नंबर भी बिल्कुल सही सही भरें। इसमें किसी भी तरह की हल्की सी गलती भी आपके पूरे साल की मेहनत को बर्बाद कर सकती है। कोई भी समस्या आती है तो या कुछ भी समझ में नहीं आता है तो कक्षा में मौजूद शिक्षक से पूछ कर अपनी समस्या का समाधान जरूर कराएं, खुद से ही फैसले ना लें।

 

उम्मीद है मेरे प्यारे छात्रों की आपको इस पोस्ट से बहुत ही सहायता मिली होगी। तो अगर यह आपको पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों में व्हाट्सएप, फेसबुक पर जमकर शेयर करें।

 

आप सबको आपकी परीक्षा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

error: