मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट कब तक आ सकता है

april ke pahle saptah me aa skta hai matrik pariksha 2022 ka result

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट कब आएगा –  बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के रिजल्ट को बहुत समय पर जारी कर दिया गया। उसके साथ ही अब बिहार बोर्ड के दसवीं के छात्रों को भी उम्मीद लग गई है कि उनका भी रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित होगा। तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 (Bihar board matric result 2022) का रिजल्ट कब आएगा और आप किस प्रकार से मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की जांच कर पाएंगे।

 

मैट्रिक रिजल्ट में देरी हो सकती है

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड चंपारण यानी कि मोतिहारी के लगभग 25 परीक्षा केंद्र के केवल मैथ की परीक्षा रद्द कर दी गई है। मोतिहारी के जिलाधिकारी ने बताया है और इस बात की उन्होंने रिपोर्ट द्वारा पुष्टि भी की है की वहां पर गणित का प्रश्न पत्र लीक हो गया था जिसकी वजह से मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों पर दोबारा से मैथ की परीक्षा होगी। इस वजह से बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने में और अधिक समय लिया जा सकता है।

 

होली के बाद आना था रिजल्ट

बिहार बोर्ड द्वारा पहले से जारी दिशानिर्देश में यह बताया गया था कि 15 से 20 मार्च के बीच में इंटर का तथा 20 से 25मार्च के बीच में मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन मोतिहारी के जिला अधिकारी की रिपोर्ट के बाद या संभव नहीं हो पाएगा। क्योंकि मोतिहारी के कम से कम 25 परीक्षा केंद्रों पर गणित की परीक्षा दोबारा से ले जाए ले जाएगी और उसके बाद ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

math ka radd huaa paper, dubara se hogi pariksha

24 मार्च को होगी गणित के दोबारा परीक्षा

See also  मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट कब तक आने की संभावना है ? | Matrik tatha Inter Pariksha 2023 Result Kab Aayega

मोतिहारी में हुए प्रश्न पत्र लीक मामले में 17 फरवरी को हुई मैथ की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, और अब यह परीक्षा दोबारा से 24 मार्च को बोर्ड द्वारा ली जाएगी। तो आप समझ सकते हैं कि यदि 24 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी तो रिजल्ट में कम से कम 4 से 5दिन का इंतजार तो और करना पड़ सकता है।

 april ke pahle saptah me aa skta hai matrik pariksha 2022 ka result

कब तक आ सकता है मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट

(Matric Pariksha 2022 Ka result kab aayega)

तो अभी तक के सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार तो यह बात निकल कर आ रही है कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च में तो संभव नहीं हो सकता है, क्योंकि 24मार्च को अंतिम परीक्षा के बाद 4से 5 दिन कॉपियों के जांच तथा टॉपरों के इंटरव्यू में ही निकल जाएगा। और इस कारण से यह खबर निकल कर आ रही है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक परीक्षा 2022का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

 

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखें

(Matrik Result 2022 kaise check kre)

रिजल्ट आते ही हम हमारी वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक अपडेट करेंगे जिसकी मदद से आप अपने फोन पर ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट के लिए आपको अपना रोल कोड और रोल नंबर तथा वेरिफिकेशन के लिए दो अंको को जोड़कर सबमिट करना होगा उसके बाद से आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

 

तो उम्मीद है आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी जिसमें आपको बताया गया है कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड द्वारा कब जारी किया जा रहा है। तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह बात पता चल सके कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कब आने वाला है।

See also  Bihar Board Topper को क्या-क्या Prize मिलता है। Bihar Board Topper List 2019 - 2022

धन्यवाद

error: