बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है और सभी छात्रों को इस बात का इंतजार है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कब आएगा (Bihar board matric ka result kb aayega) या 2022 का मैट्रिक का रिजल्ट कब घोषित होगा (matrik priksha 2022 ka result kab jari hoga)। यही नहीं Inter Result 2022 bihar baord का इंतजार तो इंटर के छात्र भी बहुत बेसब्री से कर रहे हैं। छात्रों को इस बात का इंतजार है कि आखिर इंटर परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा (Inter ka result 2022 या inter ka result kab aayega)। तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की मैट्रिक रिजल्ट 2022 (matric result 2022) या इंटर रिजल्ट 2022 (Inter Result 2022 date) कब आ सकता है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको matric result 2022 date पता चलेगा, और साथ ही आप matric result check 2022 या inter result check 2022 या inter result checking link का पता कर पाएंगे।
परीक्षार्थियों का मूल्यांकन शुरु हो चुका है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों के कॉपियों की जांच के लिए भी दिशा-निर्देश कब का जारी कर दिया गया है। इंटर परीक्षा 2022की कॉपियों की जांच 26 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है, जबकि मैट्रिक के छात्रों की कॉपियों की जांच 5 मार्च से शुरू हुई है। बिहार बोर्ड द्वारा यह बताया गया है कि मैट्रिक का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू होगा और, यह मूल्यांकन 17 मार्च को खत्म हो जाएगा, और इंटर के भी कॉपियों की जांच 17 मार्च को ही खत्म करने का दिशा-निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किया गया है।
इंटर परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा
[Inter Pariksha ka result kab aayega]
अगर बात करें इंटर परीक्षा 2022 के रिजल्ट की तो बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश में बताया गया है कि मूल्यांकन का काम 17मार्च तक खत्म कर लिया जाएगा। इसके बाद मैट्रिक के टॉपर का इंटरव्यू शुरू होगा और इस प्रकार से बोर्ड को फाइनल रिजल्ट तैयार करने में दो-तीन दिन और लग सकते हैं। तो बोर्ड द्वारा इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्ट 21 से 25मार्च तक जारी किया जा सकता है।
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा
[Matric Pariksha ka result kab aayega]
अगर बात की जाए मैट्रिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट डेट की तो बोर्ड ने बताया है कि कॉपी के मूल्यांकन के बाद और टॉपर के इंटरव्यू के खत्म होने के बाद 25 से 27मार्च तक फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा। और उसके बाद 27 से 30मार्च के बीच में मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
आपने क्या जाना –
तो आपने इस पोस्ट में जाना कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड द्वारा कब जारी किया जाएगा। उम्मीद है, आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों-रिश्तेदारों में नीचे के बटन को दबा के शेयर कर सकते हैं, धन्यवाद।