मैट्रिक परीक्षा 2023 के 10 दिन के पहले की तैयारी कैसे करें। matric k exam ki taiyari kaise kre

मैट्रिक परीक्षा 2023 के 10 दिन के पहले की तैयारी

Kam samay me matric pariksha ki taiyari: इस बार मैट्रिक परीक्षा 2023 की परीक्षा 14 फरवरी से होनी शुरू है, और अभी हाल फिलहाल इंटर की परीक्षाएं चल रही है। हालांकि इंटर के परीक्षार्थी तो दूसरी बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे होते है, लेकिन मैट्रिक के परीक्षार्थी पहली बार बोर्ड की परीक्षा देते हैं, जिसको लेकर उनके मन में हजार तरह के सवाल होते हैं। साथ ही साथ वे बहुत ज्यादा सोच में भी डूबे रहते हैं कि आखिर कैसे वे मैट्रिक की परीक्षा देंगे जिससे कि वह भी औरों की तरह अच्छे मार्क्स पा सकेंगे। तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि मैट्रिक परीक्षा 2023 के 10 दिन पहले से आपको किस प्रकार से तैयारियां करनी है ताकि आप परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके। आपसे आग्रह है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और इसमें बताए गए बातों पे अमल करें।

 

अधिक सोचना बंद करें

चिंता मनुष्य की सबसे बड़ी दुश्मन है और अगर कोई इंसान अधिक सोचना शुरू कर दे तो उसके बुद्धि बल का विकास रुक जाता है। तो सबसे पहले तो मैं आपको यह कहना चाहूंगा की परीक्षा की ज्यादा चिंता करना बंद करें और अत्याधिक सोचे भी नहीं। अत्याधिक सोचने से जो चीजें आपने पहले पढ़ी हुई है वह भी आप इस चिंता में भूल जाएंगे। याद रखें कि जो आपको पढ़ना था वह आपने पढ़ लिया है, अब बस अब उन चीजों को एक बार रिवीजन करना बाकी है, और परीक्षा में जाकर उन्हीं चीजों को लिख देना है। तो ऐसे में ज्यादा सोचने की कोई भी आवश्यकता है ही नहीं। तो मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि सोचना बंद करें और पूरी तरह से खुलकर जीवन को जिए और बिंदास रहे, क्योंकि यह दबाव आपकी परीक्षा के लिए एक खतरे की घंटी है।

 

हल्के विषयों को सिर्फ रिवीजन करें

परीक्षार्थी को यह ध्यान रखना चाहिए कि जो विषय उसे अच्छे से आता है या जो भी से उसे हल्का लगता है या जिसमें विषय मे उसकी पकड़ अच्छी है उसे ही ज्यादा न पढ़कर, वह उन चीजों को पढ़ें जो उसे कठिन लगता है। अगर परीक्षा के वक्त भी आप वे चीजें जो आपको अच्छे से आती हैं उन्हीं को पढेंगे तो फिर कठिन चीजें तो परीक्षा में आप लिख ही नहीं पाएंगे। तो ऐसे में मेरी सलाह रहेगी कि आपको जो चीजें अच्छे से आती हैं, उन्हें सिर्फ एक बार देख लें, जबकि जिन चीजों पर आप की पकड़ नहीं है, उन चीजों पर ज्यादा फोकस करें।

See also  मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट कब तक आ सकता है

 

परीक्षा के पैटर्न की जानकारी रखें

इन 10 दिनों में परीक्षा की तैयारियों की बात की जाए तो मैं आपको यह कहूंगा कि आपको आपकी परीक्षा से संबंधित पेपर के पैटर्न की जानकारी होनी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। क्योंकि अगर आपको अपने प्रश्न पत्र का पैटर्न ही नहीं पता नहीं होगा तो फिर आपको पेपर लिखने में समस्या हो सकती है। नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके आप जान सकते हैं कि एग्जाम पेपर का पैटर्न की कैसा है।

 

ऑब्जेक्टिव की तैयारी ऐप से करें

जैसा की आप सबको पता है कि हमारे हर एक App में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की भरमार है। तो आपसे मेरी रिक्वेस्ट रहेगी कि आप उन सारे ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें, और डेली क्विज में भी जरूर भाग ले इससे आपकी ऑब्जेक्टिव की पकड़ बिल्कुल ही मजबूत हो जाएगी, जिससे कि आप आधे नंबर तो बहुत आसानी से पा सकेंगे और अगर सब्जेक्टिव में बहुत ज्यादा नहीं लिख पाएंगे तो भी अच्छे अंको से परीक्षा पास कर पाएंगे।

 

स्टडी गुरु जी के डेली क्विज में हिस्सा लें

जैसा की आप सबको पता है की परीक्षा के 10 दिन पहले ही आते हम अपने App पर रोजाना ही कोई सारे क्विज कराते हैं जिसमें कि कभी 100 क्वेश्चन या तो कभी 500 क्वेश्चन तक भी पूछे जाते हैं। और अगर आप इन प्रश्नों की तैयारी कंप्लीट रखते हैं फिर आपको किसी भी तरह की परेशानी के सामना करने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको किसी मोटे गाइड में किसी ऑब्जेक्टिव को पढ़ने की जरूरत है। कई बच्चों की यह शिकायत रहती है कि App में vvi Objective class 10 की संख्या बहुत कम है। लेकिन मैं उन्हें बता दूं यह सारे Question बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है। किसी भी तरह का बकवास ऑब्जेक्टिव उसमें जबरदस्ती नहीं पूछा गया है, तो कम है लेकिन बहुत ही इंपॉर्टेंट है। तो डेली क्विज में आप जरूर ही हिस्सा लें, मेरी आपसे रिक्वेस्ट रहेगी।

See also  परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले ये बातें आपको जरुर जान लेनी चाहिए | परीक्षा केंद्र जाने से पहले की तैयारीयों की जानकारी

 

हैल्दी खाओ और फिट रहो

सोचो 10 दिनों में आपकी परीक्षा है और बीच में आपकी तबीयत खराब हो जाए तो फिर आपकी परीक्षा का पूरा बंटाधार हो जाएगा ऐसे में आवश्यक है कि आप पूरी तरह से फिट रहें और शारीरिक रूप से दक्षता आपके अंदर बनी रहे। ऐसे में अगर आप किसी भी तरह का अनर्गल खा लेते हैं तो हो सकता है कि आपकी तबीयत बिगड़ जाए। तो मेरी यह सलाह रहेगी कि आप अच्छा हेल्थी लाइट वेट में खाना खाये और खुद को फिट रखें ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और कम से कम आपकी हेल्थ इश्यू की वजह से आपकी परीक्षा पर कोई प्रभाव ना पड़े। तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि आप अच्छे से खाए पिए और शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट रहें।

 

अनावश्यक चैटिंग और बातें बंद करें

एग्जाम के समय पर तो आप जितने फोन से दूरी बनाए उतना ही आपके लिए बेहतर है। एग्जाम के इस घड़ी में मेरी आपसे सलाह रहेगी कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चैटिंग करना पूरी तरह से बंद कर दे, क्योंकि आप चैट तो बाद में भी कर सकते हैं, लेकिन यह परीक्षा आपके लिए दोबारा नहीं होने वाली है। इसलिए व्हाट्सएप, फेसबुक चैटिंग को पूरी तरह बंद करें और वह पूरा समय आप अपनी परीक्षा की तैयारियों में लगाएं जिससे कि बेहतर परीक्षा जाए और आप अच्छे अंको से पास हो सके और अपने मां-बाप को खुश कर सके।

 

देर रात ना जागे

See also  विज्ञान की परीक्षा में किस तरीके के और कितने प्रश्न आते हैं

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए मेरी यह पर्सनल सलाह रहेगी कि आप बहुत देर तक ना जगे। पहले सोए और पहले जाग जाएं। देर रात तक जगना आपके दिमाग को कमजोर तो करेगा ही साथ ही साथ आपके शरीर पर भी बुरा प्रभाव डालेगा। जिस से कि आप अपनी भावी परीक्षा को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकेंगे और फिर पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा। तो यह आवश्यक है कि आप अपनी नींद पूरी करें कम से कम 8 – 9 घंटे की नींद तो जरूर ही लें। व्यर्थ चिंता करने का सिर्फ और सिर्फ नुकसान होगा फायदा कुछ होने वाला है नहीं।

 

फोन से गेम को उड़ा दे

अगर आपने अपने फोन में कोई गेम इंस्टॉल कर रखा है तो अवश्य ही आपको उसे अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए और पढ़ाई को अपना लेना चाहिए। मतलब की गेम को बाय-बाय और पढ़ाई का वेलकम करना बहुत जरूरी है परीक्षा की इस कठिन समय में। तो मैं चाहूंगा कि आप अपने फोन में किसी भी तरह के गेम को हमेशा के लिए तो नहीं लेकिन परीक्षा तक के लिए जरूर ही हटा दें ताकि आपका पूरा ध्यान आपकी परीक्षा की तैयारियों पर लगा रहा है।

error: