Bihar Board second merit list for Admission – जिन जिन बच्चों को इंटर में एडमिशन लेना है, उन बच्चों के लिए यह न्यूज़ बहुत ही स्पेशल और आवश्यक है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटर में एडमिशन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट 11 अगस्त 2022 को ही जारी कर दिया गया था, जिसके हिसाब से जिनका मेरिट लिस्ट में नाम था, उन्हें अगले 22 अगस्त तक एडमिशन करा लेना था। लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे थे जिन्हें अपना मनपसंद कॉलेज नहीं मिला था, तो उन बच्चों ने Slideup किया था और यह खबर उन्हीं बच्चों से संबंधित है, जिन्होंने Slideup किया था। क्योंकि Slideup करने के बाद उनके नाम की मेरिट लिस्ट द्वितीय मेरिट लिस्ट में आएगी। तो इस पोस्ट में हम आपको सेकंड मेरिट लिस्ट के बारे में बताने वाले हैं कि आप अपना एडमिशन लेटर या इंटीमेशन लेटर (Bihar Board Inter Intimation letter Download) कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, और आगे की एडमिशन की प्रक्रिया क्या होगी, आपको कितने रुपए देने होंगे… तो चलिए शुरू करते हैं।
बिहार बोर्ड इंटर सेकंड मेरिट लिस्ट हो चुका है जारी
ofss inter admission 2022 second merit list : इंटर एडमिशन में मनपसंद कॉलेज ना मिलने पर जिन छात्रों ने slideup किया था, उन्हें अगले मेरिट लिस्ट का बहुत बेसब्री से इंतजार था। तो बिहार बोर्ड ने आज 2 सितंबर को छात्रों के इस इंतजार को खत्म कर दिया है, और आज 2 सितंबर 2022 को बिहार बोर्ड द्वारा इंटर एडमिशन के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी किया जा चुका है। इस मेरिट लिस्ट को देखने के लिए या अपने ऐडमिशन लेटर को डाउनलोड करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें।
एडमिशन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
bihar board 11th admission documents : अगर आप भी बिहार बोर्ड में कक्षा 11वीं में एडमिशन लेने वाले हैं तो नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को लेकर ही कॉलेज जाएं अन्यथा आप को दोबारा दौड़ना पड़ सकता है। अगर आप इन डाक्यूमेंट्स को लेकर कॉलेज जाते हैं तो आपका एडमिशन ऑन द स्पॉट उसी दिन हो जाएगा।
1. OFSS से डाउनलोड किया हुआ ऑनलाइन स्लिप का फोटोकॉपी
2. OFSS से डाउनलोड किए हुए एडमिशन लेटर का फोटो कॉपी
3. कक्षा 10 का रजिस्ट्रेशन का फोटो कॉपी
4. कक्षा 10 के मार्कशीट का फोटो कॉपी
5. कक्षा 10 के एडमिट कार्ड का फोटो कॉपी
6. एसएलसी (विद्यालय परित्याग पत्र) का ओरिजिनल कॉपी
7. जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण से है तो)
8. नया पासपोर्ट साइज 2 फ़ोटो
ऐडमिशन के लिए कितना शुल्क देना होगा
inter admission 2022 admission fee : वैसे तो अलग-अलग कॉलेजों द्वारा एडमिशन के लिए अलग-अलग शुल्क लगाए जाते हैं ।और हो सकता है कि आपके कॉलेज का शुल्क किसी और कॉलेज के शुल्क से ज्यादा हो या, यह कम भी हो सकता है। तो बिहार बोर्ड के इंटर में एडमिशन के लिए कोई भी Fix शुल्क नहीं रखा गया है। वैसे एक उम्मीद के आधार पर नीचे शुल्क का विवरण दिया जा रहा है, जिससे आप थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते हैं कि इंटर में एडमिशन के लिए आपको कितना शुल्क देना होगा।
• 1350 ₹ – All General Students
• 1250 ₹ – SC, ST, BC I,II Students
Bihar Board Inter का Intimation letter कैसे Download करें
bihar board inter admission 2022 2nd merit list download : अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको इंटीमेशन लेटर की जरूरत पड़ेगी जो कि आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको और भी कई सारे लिस्ट या कॉलेज कटऑफ या स्टूडेंट लॉगइन की जरूरत पड़ सकती है, जिसके लिए आपको लिंक प्रोवाइड कराए गए हैं। आप इन सारे लिंक को जानने के लिए नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं। और अपना इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board Inter का Intimation letter |
आज की इस पोस्ट में अपने जाना कि इंटर में एडमिशन लेने के लिए जो सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की गई है वह आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। और साथ ही आपने यह भी जाना है कि आप इंटर में एडमिशन कैसे ले सकते हैं, और इंटर में एडमिशन के लिए किन-किन जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत आपको पड़ेगी। वैसे ही पोस्ट की जानकारी पाने के लिए आप हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो करें और साथ ही यह पोस्ट अपने दोस्तों, मित्रों, रिश्तेदारों से जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस इंफॉर्मेशन का लाभ उठा सके तब तक के लिए पढ़ते रहिए।
धन्यवाद
आपका – Study Guruji