बिहार बोर्ड की परीक्षा में संस्कृत में कैसे सवाल आते है | दसवीं के संस्कृत की परीक्षा में कितने नंबर का ऑब्जेक्टिव आता है | संस्कृत की तैयारी कैसे करें

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कितने छात्रों को बहुत आसान लगती है, जबकि कई ऐसे छात्र हैं जो संस्कृत की परीक्षा से बहुत ही ज्यादा डरते हैं। तो आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, संस्कृत की परीक्षा से जुड़े हर वह सवाल जो एक छात्र के दिमाग में आता है। जैसे कि क्या संस्कृत की परीक्षा में सारे प्रश्न संस्कृत में पूछे जाएंगे, संस्कृत की परीक्षा में कितने ऑब्जेक्टिव आते हैं, संस्कृत की परीक्षा में कितने सब्जेक्टिब प्रश्न पूछे जाते हैं, संस्कृत की परीक्षा में कितने अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं, संस्कृत की परीक्षा कैसे होती है, संस्कृत की परीक्षा कैसे दें, या कैसे पढ़े की संस्कृत में अच्छे नंबर ला सकें, इत्यादि इत्यादि। तो यदि आप चाहते हैं कि संस्कृत में आपके अच्छे मार्क्स आए तो आपसे आग्रह है कि, इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अगर पोस्ट आपको पसंद आये, तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर कीजिएगा..अब ज्यादा देर न करते हुए, चलिए शुरू करते हैं –

 

बिहार बोर्ड 10वीं में संस्कृत का सिलेबस क्या है –

किसी भी परीक्षा देने के पहले हर विद्यार्थी को उस परीक्षा या उस विषय का सिलेबस तो जरूर ही पता होना चाहिए, जिसके लिए उसने अपनी तैयारी शुरू की है। तो सबसे पहले हम जानते हैं कि इस बार की बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में संस्कृत का सिलेबस क्या है, या संस्कृत के पेपर में कितने और कैसे तथा कौन से प्रश्न रहते हैं। तो आपको बता दें कि संस्कृत की परीक्षा में आपके पेपर में 100 ऑब्जेक्टिव रहेंगे, जिनमें से आपको सिर्फ और सिर्फ 50 ऑब्जेक्टिव के ही उत्तर लिखने हैं। अगर आप इनसे ज्यादा का भी उत्तर देते हैं, तो भी आप के पहले 50 उत्तरों का ही मूल्यांकन कर, आपके अंक तय किए जाएंगे। अब बात की जाए अगर सब्जेक्टिव की तो सब्जेक्टिव के प्रश्न 4 खंड में आते है, प्रत्येक खंड को नीचे के टेबल में अच्छी तरह से बताया गया है, साथ ही यहाँ आपको बता दें की दिए गए हर प्रश्न के लिए आपके पास दो ऑप्शन आपके प्रश्न पत्र में मौजूद रहेंगे, जिनमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी एक प्रश्न का जवाब दे सकते हैं।

See also  मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड द्वारा कब जारी किया जाएगा। Bihar Board Matric and Inter Result 2022 Date

खंड के प्रकार

 

कितने सवाल होंगे

कितने अंक मिलेंगे

अपठित गद्यांश

2

13

संस्कृत पत्रलेखनम

2

8

संस्कृत अनुच्छेद लेखनम

2

13

लघु उत्तरीय प्रश्न

8

16

टोटल

14

50

तो ऊपर के टेबल से आपने जाना की विषयनिष्ट प्रश्न के चार खंड कितने-कितने अंकों के होते हैं। आइये अब जानते है की प्रत्येक प्रश्न किस प्रकार का होगा –

 

Q no – 1 दो क्वेश्चन में विभाजित रहेगा –  क्वेश्चन नंबर (अ) और क्वेश्चन नंबर (ब)।  क्वेश्चन (अ) में अथवा करके दो गद्यांश रहेंगे, और क्वेश्चन (ब) में भी अथवा करके दो गद्यांश रहेंगे। इस प्रकार से आपको इन चार गद्यांश में से केवल और केवल दो गद्यांश को ही पढ़ कर उनसे संबंधित प्रश्नों के जवाब लिखने हैं।

 

Q no – 2 मुख्यत: आपको आवेदन पत्र या किसी संबंधी या दोस्त को पत्र लिखना होता है, जिसके लिए आपके पास चार ऑप्शन होंगे। और इनमें से किसी दो आवेदन पत्र या पत्र आपको लिखने होते हैं।

 

Q no – 3 में सात वाक्यों में आपको एक अनुच्छेद लिखना होता है, जिसके लिए आपको 5 ऑप्शन दिए जाएंगे, इनमें से किसी एक पर आपको 7 वाक्यों में अनुच्छेद लिखना होता है।

 

Q no – 4 में दिए गए हिंदी वाक्य का अनुवाद संस्कृत में करना होता है,  जिसके लिए आपके पास 12 वाक्य होंगे, जिनमें से केवल किन्हीं 6 वाक्य का ही अनुवाद संस्कृत में करना होता है।

 

Q no –5 में आपकी किताब से 16 प्रश्न होंगे, जिनमें से आपको केवल किन्ही 8 प्रश्नों का जवाब देना है। सभी प्रश्न हिंदी में ही होंगे और इनके जवाब भी आपको हिंदी में ही लिखना है।

See also  दसवीं बोर्ड की परीक्षा के अंतिम सप्ताह में ऐसे पढ़े तो बेहतर नम्बर ला सकते है छात्र - Study Guruji

 

Note – आपको यहां बताते चले कि जितने भी ऑब्जेक्टिव आपके प्रश्नपत्र में होंगे, वह सारे के सारे हिंदी में ही होंगे, संस्कृत में कोई भी ऑब्जेक्टिव नहीं होगा।

 

टेबल की सहायता से समझे

अब इस पोस्ट में नीचे दिए गए इस टेबल की सहायता से आप अपने पूरे प्रश्न पत्र को बहुत अच्छे से समझ सकते हैं, और इसके बाद आपको यह पता लग जाएगा कि संस्कृत में कितने प्रश्न या कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। कृपया नीचे दिए गए टेबल का अच्छे से अध्ययन करें।

प्रश्न के प्रकार

 

कितने सवाल होंगे

कितने के उत्तर देने है

ऑब्जेक्टिव

100

50

अपठित गद्यांश

प्रश्न संख्या

 

कितने सवाल होंगे

कितने के उत्तर देने है

Question no – 1

4

2

संस्कृत पत्रलेखनम

Question no – 2

4

2

संस्कृत अनुच्छेद लेखनम

Question no- 3

5

1

Question no- 4

12

6

लघु उत्तरीय प्रश्न

Question no- 5

16

8

 

तो मेरे प्रिय छात्र आपने यह जान लिया है कि संस्कृत में किस तरह कैसे और कितने ऑब्जेक्टिव और विषयनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं, और आपको कितने प्रश्नों का जवाब देना है। तो उम्मीद है, आपको यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों मित्रों रिश्तेदारों में शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल को तो जरूर लाइक सब्सक्राइब करें।

  धन्यवाद

एक बार फिर से आपको आपकी परीक्षा के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

error: