क्या सच में बिहार बोर्ड के गणित का पेपर रद्द हुआ है | Bihar Board News

kya sach me math ki priksha radd ho gai hai, bihar board news

बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा जैसे ही 23 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा पूर्ण हुई तो सभी छात्र-छात्राएं बहुत ही ज्यादा खुशी से अपनी परीक्षा कैसी गई इसके बारे में अपने दोस्तों से बातें करने लगे। उसी बीच 23 फरवरी को शाम से यह खबर पूरे बिहार में फैल गई कि मैथ का पेपर रद्द हो गया है। कई सारे स्टूडेंट के मैसेज आने लगे कि, सर क्या सच में मैथ का पेपर रद्द हो गया है। कई स्टूडेंट तरह-तरह के सवाल करने लगे कि, क्या सच में बिहार बोर्ड के गणित का पेपर रद्द हुआ है, क्या सच में बिहार बोर्ड की गणित की परीक्षा 6 मार्च को ली जाएगी, सर मैथ का परीक्षा रद्द हुआ है या नहीं आदि आदि, इस तरह के सवाल स्टूडेंट द्वारा पूछे जा रहे थे और हमारी तरफ से यही जवाब दिया जा रहा था कि, गणित की परीक्षा कैंसिल नहीं हुई है। पर इसके बाद भी बहुत सारे छात्रों को यह कंफ्यूजन था की गणित की परीक्षा कैंसिल हुई है या नहीं। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको, आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने आए हैं की गणित की परीक्षा रद्द हुई है या नहीं।

 

आसान नही है दुबारा परीक्षा लेना

सबसे पहले तो आपको यह जान लेना चाहिए कि बोर्ड के लिए दोबारा परीक्षा लेना कोई बहुत आसान बात नहीं है। सिर्फ गणित की परीक्षा लेने के लिए बोर्ड को दोबारा से कितनी जहमत उठानी पड़ सकती है, यह तो सिर्फ बोर्ड ही समझ सकता है। दोबारा परीक्षा ले लेना इतना आसान है ही नहीं, जितना कि मुँह से कह देना। आपकी परीक्षा में हर विषय के पेपर के 10-10 सेट थे। साथ ही हर चीज पूरी तरह से कंप्यूटराइज था। तो अगर दोबारा से परीक्षा ली जाती है तो फिर से इतनी सारी चीजें ऑर्गेनाइज करनी पड़ेगी की बोर्ड की हालत खराब हो सकती है। पर अगर सच में बोर्ड दुबारा परीक्षा लेना चाहता तो वह अपनी वेबसाइट पर इस चीज को अपडेट जरूर करता, या मीडिया में आकर जरूर यह बयान देता कि हां, गणित की परीक्षा रद्द हो गई है, जो कि दोबारा 6 मार्च को ली जाएगी।

See also  दसवीं बोर्ड की परीक्षा के अंतिम सप्ताह में ऐसे पढ़े तो बेहतर नम्बर ला सकते है छात्र - Study Guruji

 

अंत मे आपसे कहना है की –

तो कुल मिलाकर आपको यही बताना है कि बिहार बोर्ड द्वारा गणित की परीक्षा रद्द नहीं हुई है। यह सिर्फ और सिर्फ दो कौड़ी के कुछ यूट्यूबरो द्वारा फैलाई गई अफवाह है। जिन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने वीडियो के व्यूज और उस व्यूज से आए पैसों से मतलब होता है। ऐसे यूट्यूबरो को सरेआम बेइज्जत करना चाहिए, जो छात्रों के साथ इस तरह का खिलवाड़ करते हैं।

तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करें और उन्हें भी बताएं कि गणित की परीक्षा रद्द नहीं हुई है।

धन्यवाद

error: