बिहार बोर्ड मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में कॉपी कैसे लिखनी चाहिए | bihar board ki pariksha me copy kaise likhte hai

बिहार बोर्ड मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में कॉपी कैसे लिखनी चाहिए

 

Pariksha me copy kaise likhte hai : किसी एग्जाम की केवल तैयारी बहुत अच्छे से कर लेना आपको अच्छे मार्क्स नहीं दिलवा सकता है, जबकि यदि आपको पता हो कि बोर्ड परीक्षा में पेपर कैसे लिखते (Bihar Board pariksha me uttar kaise likhte hai) हैं तो आपके अच्छे नंबर से पास होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है अर्थात आपकी अच्छी तैयारी के बावजूद अगर आपने एग्जाम में कॉपी अच्छे से नहीं लिखा तो हो सकता है कि आपकी सारी तैयारियों पर पानी फिर जाए। तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पेपर कैसे लिखना है (exam me copy kaise likha jata hai), या किस तरह से आप कॉपी को भरें (Exam me copy ko kaise bhare) कि इसे चेक करने वाले शिक्षक ज्यादा से ज्यादा नंबर दें।  साथ ही कॉपी लिखते समय कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए जिससे कि हो सकता है कि आपको कम मार्क्स मिले या यह भी हो सकता है कि आपका रिजल्ट बाधित हो जाए। तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने का सही तरीका क्या होता है (Bihar board matrik exam me copy likhne ka sahi tarika kya hota hai) साथ ही हम उन पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे जिससे कि आपको प्रश्न का उत्तर ना आते हुए भी आपका प्रयास रहेगा कि आप उसमें कुछ ना कुछ नंबर जरूर ही पा सकें।

दोस्तों कई बार यह देखा गया है कि आप ही का एक दोस्त आपसे पढ़ने में कमजोर है पर जब परीक्षा का रिजल्ट आता है तब वह आप से अधिक नंबर ले आता है और आप दुविधा में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया। तो इस बात का सीधा सा उत्तर यह है कि सब कुछ अच्छी तैयारी ही नहीं होती है, बोर्ड एग्जाम के पेपर को अच्छे से लिखना या अपने उत्तर पुस्तिका को अच्छे से रिप्रेजेंट करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। यदि कोई कमजोर छात्र इस काम को अच्छे से कर देता है तो शिक्षक उसे अच्छा नंबर दे देते हैं, जबकि एक अच्छे स्टूडेंट जिसे अच्छे से कॉपी लिखने नही आती है, वो उतना अच्छा मार्क्स नही पा पाता है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर एग्जाम के उत्तर पुस्तिका (exam kaise de) को कैसे लिखा जाए की आपके अच्छे से अच्छे मार्क्स आ सके और आपको खुद पर गर्व हो सके। इस पोस्ट में नीचे मैंने एक-एक करके आपको जरूरी पॉइंट्स बताए हैं, जो कि परीक्षा के पेपर को ढंग से लिखने का pro टिप्स है। तो अगर आप इन बातों और टिप्स को अपनाते हैं तो निश्चित ही आपको इसका परिणाम आपके रिजल्ट में देखने को मिलेगा, और बोर्ड परीक्षा में आप अच्छे नंबरों के साथ-साथ हो सकता है (ache number kaise laye) कि आपकी अगर तैयारी अच्छी हो तो आप Bihar Board Topper पर भी बन जाए। साथ ही आपको यह भी बताने वाले हैं कि शिक्षक किन की कॉपियों को नफरत के भाव से देखते हैं और कैसी कॉपियां उन्हें ज्यादा पसंद आती हैं और वे खुश होकर उन्हें अच्छे मार्क्स देते हैं। तो आइए जान लेते हैं कि अच्छी कॉपी लिखने के pro टिप्स क्या क्या है –

See also  बिहार बोर्ड का सिलेबस क्या है | Class 10

 

उत्तर पुस्तिका के पहले पेज में अपने डिटेल्स को सही-सही भरे

पहले से यूज़ की हुई 2 ब्लैक और 2 ब्लू पेन तथा एक 15 cm वाली स्केल को एक पेन रखने वाले बैग में लेकर ही परीक्षा हॉल में घुसे। पहले से यूज़ की हुई पेन लेकर घुसने की सलाह मैंने इसलिए दी है क्योंकि उनकी गोली पूरी तरह से खुल जाती है जिससे कि आपकी लिखावट फास्ट हो जाती है, वहीं अगर आप नए पेन से लिखोगे तो आपके लिखावट थोड़ी धीमी हो जाएगी। आप खुद ही इस प्रयोग को करके देख सकते हैं कि पहले से यूज किया हुआ पेन कितना सही रिजल्ट दे सकता है और आपकी लिखावट फास्ट हो सकती है साथ ही आपकी राइटिंग भी अच्छी बनेगी। मैंने स्केल की बात इसलिए की है कि आपको कॉपी के साइड में मार्जिन देना होता है, या साथ ही आपको कोई तस्वीर खींचने पड़ जाए तो वैसे मैं इसके आपकी बहुत मदद कर सकता है। तो मेरी सलाह रहेगी कि आप यूज किए हुए पेन तथा स्केल को एक छोटे से बैग में जो कि आपको किसी भी स्टेशनरी की दुकान पर मिल जाएगी, उसे लेकर ही परीक्षा हॉल में घुसे।

 

उत्तर पुस्तिका के फ्रंट (पहले) पेज को सही से भरें

हर साल लगभग 5 से 10% स्टूडेंट्स का रिजल्ट सिर्फ इसलिए नहीं आ पाता है, क्योंकि उन्होंने अपनी विषयों में से कोई ना कोई कॉपी में डिटेल्स अच्छे से नहीं भरी होती है, जिसकी वजह से उनकी कॉपी अच्छे से स्कैन नहीं हो पाती है और उसकी वजह से उनका रिजल्ट पोर्टल पर नहीं चढ़ नही पाता है, और उनका रिजल्ट कही सो हो नहीं होता है। तो आप अगर इस 5 से 10% के लिस्ट में नहीं रहना चाहते हैं, और चाहते हैं कि किसी भी प्रकार की गलती ना हो तो मैं आपको यह कहूंगा कि आप उत्तर पुस्तिका के पहले पेज को बहुत ही ज्यादा सावधानी से और बिल्कुल सही सही भरे। और जितना पूछा जाए उतना ही भरे एक्स्ट्रा कोई भी नॉलेज उसमें अपने से ना भरे। अगर आपको कोई चीज उसमें समझ नहीं आ रही है तो अच्छे से अपनी सीट पर खड़े होकर शिक्षक को बुलाकर अच्छे से अपनी हर दुविधा को दूर कर उनसे पूछ सकते हैं।

 

प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ें

उत्तर पुस्तिका के फ्रंट पेज को अच्छे से सही सही भरने के लिए आपको 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय मिलता है, उसके बाद बारी आती है प्रश्न पत्र की तो प्रश्न पत्र लेते वक्त शिक्षक से अच्छे से शिस्टाचार पूर्वक पेश आए और प्रश्न पत्र लेकर बिल्कुल ही शांति से अपनी सीट पर बैठकर बिल्कुल शांत दिमाग से प्रश्नपत्र को एक बार पूरे अच्छे से पढ़े। साथ ही साथ में यह भी कहना चाहूंगा कि प्रश्नपत्र के पहले पेज पर जो भी इंस्ट्रक्शंस दी गई है उनको एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें। तो प्रश्न पत्र को एक बार पढ़ लेने का फायदा यह होता है कि आप यह जान पाते हैं कि कितने क्वेश्चन आपको आते हैं और कितनी मुश्किलें आपको आने वाली है इस पेपर को लिखने में जिससे कि आपका ध्यान समय की ओर भी रहता है कि आपको कुछ मुश्किल सवालों के जवाब भी लिखने हैं। जैसे कि प्रश्न पत्र में यह भी रहता है कि आपको इतने सारे प्रश्नों में कुछ ही प्रश्नों के जवाब लिखने हैं तो आपको यह भी जरूर पढ़ लेना चाहिए कि आखिर कितने प्रश्न के आपको जवाब देने हैं ना कि आप सारे प्रश्नों का उत्तर लिखने बैठ जाएं।

See also  विज्ञान की परीक्षा में किस तरीके के और कितने प्रश्न आते हैं

 

उत्तर लिखने की क्रमता को बनाए रखें

कई लोग यह सलाह देते हैं कि पहले जिस प्रश्न का उत्तर आपको आता है उस प्रश्न का ही जवाब आपको लिखना चाहिए। लेकिन बहुत सारे बच्चों से पूछने के बाद और मेरी खुद की एक्सपीरियंस भी यह कहती है कि आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, इससे शिक्षक को आप की कॉपी चेक करने में बहुत ही सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जब आप प्रश्नों के क्रमांक इधर-उधर लिखते हैं। तो यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप जब उत्तर लिख रहे हो तो प्रश्नों का क्रम सही हो। अर्थात ऐसा बिल्कुल ही ना करें कि जिन प्रश्नों का उत्तर पहले पता है उसे पहले लिख ले क्योंकि इससे शिक्षक के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और हो सकता है कि वह गुस्से में आपको अच्छे मार्क्स ना दें। अगर आपको जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं पता है उसके लिए कुछ जगह छोड़ कर आगे बढ़ जाए लेकिन मेरी यह सलाह रहेगी कि प्रश्नों का उत्तर लिखने की क्रमता को ना छोड़े और क्रमवार तरीके से सभी प्रश्नों का जवाब लिखें।

 

दो उत्तरों के बीच पर्याप्त गैप

जब भी आप किसी प्रश्न का उत्तर लिख रहे हैं और उसके बाद जब आप दूसरे प्रश्न का उत्तर लिखेंगे तो उन दोनों उत्तरों के बीच पर्याप्त लाइन छोड़े जिससे की कॉपी खूबसूरत दिखे। ऐसा ना हो कि आप दोनों उत्तरों के बीच बिल्कुल ही जगह नहीं छोड़े जिससे कि आप की कॉपी बिल्कुल ही गंदी दिखे और शिक्षक गुस्से में आपको कुछ का कुछ नंबर दे दे।

 

ब्लैक और ब्लू पेन का सही प्रयोग

सबसे पहले तो आप उत्तर लिखने के पहले अपनी कॉपी में बाएं भाग में कम से कम 1.5 या 2 इंच की मार्जिन जरूर छोडेंगे और ध्यान रखेंगे कि इन मार्जिन में आप जिस प्रश्न का उत्तर लिख रहे हैं उस प्रश्न की संख्या को लिखें जिसके लिए आप काले कलम का प्रयोग करेंगे। दो पेन के मिक्सर से लिखना उत्तर पुस्तिका को ज्यादा सुंदर बना सकता है। उत्तर लिखने के लिए ब्लू पेन का यूज करें साथ ही उत्तर लिख रहे हो जहां जरूरत हो किसी शब्द को महत्वपूर्ण बताने की तो उसे आप या तो ब्लैक पेन से लिखें या उसे ब्लैक पेन से अंडर लाइन जरूर कर दें। बहुत ही ज्यादा शब्द को अंडरलाइन करने की जरूरत नहीं है, इससे आपकी कॉपी खूबसूरत दिखनी बंद हो जाएगी।

 

स्केल का प्रयोग

कॉपी लिखने से पहले आप बायें भाग में कुछ मार्जिन जरूर छोडेंगे, और लाइन खीचने के लिए आप स्केल का प्रयोग जरूर करेंगे, इस से लाइन सीधी और अच्छी दिखेगी। साथ ही उत्तरके साथ साथ कभी कभी चित्र भी बनाना होता है तो जहां जरूरी हो वहां चित्र जरूर बनाएं इससे शिक्षक खुश होकर आपको जरूर अच्छे मार्क्स देंगे।

See also  कैसे पढ़ाई करें कि सालों भर पूरी तरह से फोकस्ड होकर पढ़ सकें

 

ज्यादा काट कूट नहीं करें

अगर आप किसी प्रश्न का उत्तर लिखते हो, मान लो आपने कुछ गलत लिख दिया है तो उसे फिर भी गंदे तरीके से ना काटे बस एक हल्की लाइन से उसे काटने का प्रयास करें। ज्यादा गहरा काट कूट करने से आपकी कॉपी गंदी दिखने लगती है। तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपकी कॉपी साफ सुथरी हो, भले ही आपकी हैंडराइटिंग अच्छी ना हो लेकिन आपकी लिखावट और लिखने का तरीका और आपकी कॉपी साफ-सुथरी जरूर होनी चाहिए। इससे कॉपी चेक करने वाले शिक्षक के ऊपर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और आपको अच्छे मार्क्स मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, भले ही आपने उत्तर बहुत सही नहीं लिखा है या आपकी हैंडराइटिंग उतनी अच्छी नहीं है।

 

खंड और प्रश्नों की संख्या का ध्यान रखें

जिस खंड के प्रश्नों के उत्तर आप लिखने जा रहे हैं उस खंड का नाम बीच में पेपर के सेंटर पर जरूर लिख दें और उसके बाद बाएं भाग में छोड़े गए मार्जिन में काले कलम से प्रश्न संख्या लिखें और उसके बाद जस्ट आप उस प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करेंगे।

 

तो इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा या बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में कॉपी कैसे लिखनी चाहिए (bihar board inter ki pariksha me copy kaise likhte hai) या कैसे लिखी जाएगी जिससे आप भी Bihar Board Topper बन सके या आपको अच्छे मार्क्स मिल सके। तो कुल मिलाकर बहुत अच्छे से पढ़ लेने के बाद भी अगर आप परीक्षा में ढंग से नही लिखते है और शिक्षक को आप की कॉपी पसंद नहीं आती है तो हो सकता है कि आपको अच्छे मार्क्स नहीं मिलेंगे। तो आपको शिक्षक के सामने अपनी कॉपी बहुत अच्छे से रिप्रेजेंट करनी पड़ेगी जिससे कि आपका इंप्रेशन बन सके और सबसे जरूरी यह है कि शिक्षक की कॉपी चेक करेगा उसकी सहूलियत का ध्यान जरूर रखें। उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि आपको बिहार बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे लिखनी है (Bihar Board Exam ki copy kaise likhte hai) साथ ही आपको आपकी परीक्षा के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।

error: