देखो पढ़ाई कभी भी करो बस इतना ध्यान रखो कि पढ़ाई तुम्हारा पहला काम होना चाहिए इसके बाद ही कोई दूसरा काम तुम्हारे लिए जरूरी है।
हेल्लो मेरे प्यारे छात्र… कैसे हैं आप..! तो आज की इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले हैं कि कैसे आप पढ़ाई करें कि सालों भर पूरी तरह से फोकस्ड होकर पढ़ सकें और आपका ध्यान विचलित ना हो।
तो देखो यार अगर तुम इस पोस्ट तक पहुंचे हो तो जरूर तुम किसी एक मिडिल क्लास फैमिली से हो, क्योंकि एक मिडिल क्लास फैमिली का बच्चा ही इन चीजों को सर्च करता है कि, वह पढ़ाई कैसे करें (Padhai kaise kren) या वह बड़ा आदमी कैसे बने (bada aadmi kaise bne)
तो एक बात तो बहुत अच्छी है कि तुम यहां तक इस चीज के लिए पहुंचे हो कि तुम्हें पढ़ना कैसे हैं तो कहीं ना कहीं तुम्हें इस चीज की भूख है कि तुम्हें कैसे पढ़ाई करनी है, और अपनी लाइफस्टाइल को बदलना है। तो चलो फटाफट जान लेते हैं कि कैसे पढ़ाई किया जाए कि पूरे साल भर फोकस बना रहे।
■ आखिर आपको पढ़ना क्यों है, या पढ़ना क्यों जरूरी है (Padhna kyo jaruri hai) –
सबसे पहले तो खुद से यह सवाल करें कि आपको क्यों पढ़ना है या आपके लिए पढ़ना क्यों जरूरी है? क्या आपको इस सवाल का जवाब मिला, नही मिला!! चलिए मैं इस सवाल का जवाब आपको बताता हूं, आपको इसलिए पढ़ना है क्योंकि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं और आपको अपने रिश्तेदारों में और अपने पड़ोसियों में सबसे आगे निकलना है अपने बाप को सबसे पैसे वाला बनाना है। आपको अपने परिवार के रुतबे को बदलना है, खुद की लाइफ स्टाइल को चेंज करनी है और भी बहुत सारे ढेरों जवाब हो सकते हैं कि आपको क्यों पढ़ना है। और मैं तो कहता हूं कि अगर आपके पिताजी आज आपको 400 की शर्ट पहना रहे हैं तो आप कल पढ़कर इतने बड़े आदमी बनो कि उन्हें 4000 की शर्ट पहना सको। तो बस पहला मोटिवेशन तो यहीं से निकल गया और आप खुद भी तो सोचो कि अगर आप पढ़ाई नहीं करोगे तो फिर आपके पड़ोसी आपके रिश्तेदार आप से आगे निकल जाएंगे, और आप वही के वही लल्लूराम बने रहोगे।
■ किसी दूसरे ने कैसे पढ़ाई करके अपना और अपने परिवार का जीवन बदल दिया, उसे हमेशा याद रखो –
आपके आसपास या रिश्तेदारों में कोई ना कोई ऐसा जरूर होगा जो पहले बहुत ही ज्यादा गरीब था या वह लोग दिखने में एकदम लल्लूराम थे या फिर उनके पास पहले पैसे की ज्यादा तंगी थी, लेकिन आज उनके घर में किसी लड़के या लड़की ने बहुत मेहनत से पढ़ाई की और वह आज बहुत बड़े पद पर है या बहुत ज्यादा पैसे कमा रहा है और उनके परिवार की स्थिति पूरे गांव या पूरे मोहल्ले में बहुत अच्छी हो गई है। अब वह बिल्कुल वैसे नहीं है जैसे पहले दिखते थे। तो यह चीज आप हमेशा याद रखें कि कैसे उस व्यक्ति ने अपने साथ-साथ अपने परिवार का भूत, भविष्य और वर्तमान बदल के रख दिया और ठीक उसकी तरह ही आपको भी बनना है, और अपने और अपने परिवार की स्थिति को पूरी तरह से बदल के रख देना है।
■ खुद से वादा करो और खुद को चैलेंज भी –
किसी भी स्थिति को बदलने के लिए पहले तो बहुत ही ज्यादा दृढ़ निश्चय की जरूरत पड़ती है, दृढ़ निश्चय का मतलब है कि आपका खुद से किया हुआ एक कठोर वादा जो किसी भी हाल में आपको पूरा करना है। तो मैं यह कहना चाहता हूं कि आप खुद से वादा करें कि आप आज जो है, आज से 5 साल बाद वैसे नहीं रहेंगे, आपके परिवार की स्थिति जो आज है वह 5 साल बाद वैसे नहीं रहेगी।
■ पूरे साल भर की तैयारी का प्रोग्राम एक ही बार मे बना के उसपे कठोरता से अमल करें –
अगर आप चाहते हैं कि साल भर फोकस्ड रहकर आप अपनी पढ़ाई करें तो इसके लिए आपके पास एक प्लान होना चाहिए एक ऐसा बेहतर प्लान जो पूरे साल भर के लिए हो जिसमें कि आपकी सारी छुट्टियां, आपके यहाँ के शादी-ब्याह और आप की मस्तियां भी शामिल हो। साल भर की तैयारी का प्रोग्राम कहने का मतलब यह नहीं है कि आप सालों भर सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई ही करें। इसका मतलब यह है कि आप साल भर की पढ़ाई का एक डाटा तैयार करें कि आपको कितना और कैसे पढ़ना है, और किस तरीके से आपको शादीयां अटेंड करनी है, किस तरह से आपको कहीं घूमने जाना है या फिर किस तरह से किसी फेस्टिवल में आपको मस्ती करनी है।
■ दोस्तों को शॉर्टलिस्टेड (छंटनी) करें –
किसी महान इंसान ने कहा है कि तुम मुझे अपने दोस्तों के बारे में बताओ और मैं तुम्हारे बारे में बता दूंगा। मतलब यह कि आपके दोस्त आपके भविष्य का फैसला करते हैं या वह समाज में आपके प्रतिष्ठा का भी निर्धारण करते हैं। आप ज्यादा से ज्यादा अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकें इसके लिए जरूरी यह है कि आपके बहुत ही ज्यादा फ्रेंड ना हो। तो अगर आप चाहते हैं कि आप का मन पढ़ाई में लगे या आप पढ़ाई में कैसे मन लगाए (padhai me man kaise lagaye) तो उसके लिए अपने दोस्तों की छंटनी करें मतलब कि वैसे दोस्त जो आपके जीवन को नरक की तरफ ले जा रहे हैं या जो सिर्फ और सिर्फ आपका नुकसान चाहते हैं, या जिनसे आपकी पढ़ाई को नुकसान है उन्हें जितनी जल्द हो अलविदा कह दें।
■ खुद से साथ बिल्कुल सख्ती से पेश आओ –
जिंदगी में अगर बहुत बड़ी सफलता चाहिए तो आपको अपने आपको यानी खुद पर सख्ती बरतनी पड़ेगी। जैसे कि बचपन में आपके पिताजी या मां या अभी भी जिस तरीके से आप पर सख्ती बरतते हैं ताकि आप एक अच्छे इंसान और एक सक्सेसफुल इंसान बन सके। तो उन लोगों की सख्ती बरतने से पहले जरूरी यह है कि आप खुद पर सख्ती बरते, कि आप आप अपनी पढ़ाई से विचलित नहीं होंगे, और उसे अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर ध्यान देंगे।
दोस्तों आज के लिए इतना ही फिर अगली पोस्ट में मैं इसी टॉपिक पर आपको और भी बातें बताऊंगा कि कैसे आप एक अच्छे छात्र बन सकते हैं (acha chhatr kaise bne) फिलहाल के लिए आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें।
धन्यवाद