Bihar Board 2023 Inter Exam prepration के परीक्षा हॉल में अंदर जाने से पहले यह जरूरी काम जरूर पूरे कर लेना।

bihar board inter ke exam me exam hall me andar jane se pahale kre ye taiyriyan

Bihar Board 2023 Inter Exam के परीक्षा हॉल में अंदर जाने से पहले यह जरूरी काम जरूर पूरे कर लेना।

 

Bihar Board inter Exam 2023: जैसा कि आपको पता है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की एक फरवरी से शुरू होनी है जिसको लेकर हर जिले के प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। हर जिले के सभी बच्चे भी पूरी तरह से तैयार हैं। पर बोर्ड की परीक्षा तो बोर्ड की परीक्षा होती है, ऐसे में बहुत बच्चे कन्फ्यूजन में पड़े रहते हैं की परीक्षा केंद्र पर क्या  ले जाना है और क्या नहीं। साथ ही परीक्षा के पहले क्या जरूरी तैयारियां उन्हें करनी चाहिए। कई बार तो परीक्षार्थी इन चीजों को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं, तो आज इन्हीं सब बातों को लेकर मैं उपस्थित हूं इस पोस्ट के साथ जिसमें कि आप यह जान सकेंगे की बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 (Bihar Board Pariksha 2023) में बैठने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

 

सबसे पहले जान लें परीक्षा की समय सारणी –

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की परीक्षा दो पारियों में संपन्न होनी है जिसमें की पहली पाली सुबह 9:30 से शुरू होगी और दूसरी पाली दोपहर 12:45 से। पहली पाली 1:45 में समाप्त हो जाएगी तथा दूसरी पाली 5:00 में समाप्त हो जाएगी। तो यह मेरा सलाह रहेगी कि आप भी समय सारणी का ध्यान जरूर रखें।

 

परीक्षा केंद्र पर की तैयारियां

प्रशासन द्वारा हर जिले में सभी परीक्षा केंद्रों पर आवशयकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि परीक्षा केंद्र के अंदर और साथ ही साथ परीक्षा केंद्र के बाहर की भी संपूर्ण गतिविधियों पर पूरी तरह से पैनी नजर रखी जा सके। तो ऐसे मैं आपको अत्याधिक सतर्कता बरतनी है, और किसी भी अन्य गतिविधियों में शामिल नहीं होना है, शांति से परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अच्छे से एग्जाम देकर वापस सही सलामत घर भी लौट जाएं ताकि कल को दूसरे विषय की परीक्षा की तैयारी आप अच्छे से कर सकें।

See also  बिहार बोर्ड मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में कॉपी कैसे लिखनी चाहिए | bihar board ki pariksha me copy kaise likhte hai

 

केंद्र जाने से पहले रख लें यह जरूरी सामान

परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की हड़बड़ी में कई बार हम आवश्यक चीजें ही घर पर छोड़ देते हैं ऐसे में इन चीजों को तो आप आज ही सही सलामत रख लें ताकि कल सुबह परीक्षा के लिए निकलते वक्त यह छूट ना जाए।

 

आपका प्रवेश पत्र,

दो ब्लू पेन तथा

दो ब्लैक पेन,

एक स्केल।

 

आपको बता दे कि आपका प्रवेश पत्र तो अत्यंत आवश्यक है, जिसके बिना आपको परीक्षा हॉल में जाने ही नहीं दिया जाएगा। तो अवश्य ही आप इन चीजों को अच्छे से रख लेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

 

जूता मोजा पहन कर नहीं निकले

क्योंकि बहुत पहले से ही बोर्ड द्वारा न्यूज़ पेपरों में इस्तेहार दे दिया गया है कि इस बार परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और इस बार उन्हें चप्पल पर ही परीक्षा देनी है। ऐसे में अगर आप परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहन कर पहुंचते हैं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आपको परीक्षा केंद्र में घुसने की इजाजत ही नहीं होगी। तुम्हें याद सख्त सलाह देना चाहूंगा कि परीक्षा देने के लिए आप घर से चप्पल पहनकर ही निकले।

 

किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर है प्रतिबंध

परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह के गैजेट जैसे कि केलकुलेटर, स्मार्ट वॉच ले जाने की पूरी तरह से मनाही है, ऐसे में आप एक सिंपल सुई वाली घड़ी पहन कर जा सकते है। ध्यान दें कि आपको डिजिटल घड़ी पहन कर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही बैटरी से संचालित या किसी भी तरह का एनालॉग यंत्र भी परीक्षा केंद्र के अंदर अलाउड नहीं है। तो आप खुद से विचार करें और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने साथ ना लेकर जाए।

See also  बिहार बोर्ड में हिंदी विषय मे कैसे प्रश्न आते है और कैसे तैयारी की जाये की परीक्षा में बेहतर अंक ला सकें - पढिये पूरा पोस्ट

 

मोबाइल ब्लूटूथ पकड़े जाने पर बर्खास्त

ध्यान रहे कि आजकल के बच्चों के पास मोबाइल फोन होना आम बात है, और कई बच्चे सहजता से इसे परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर चले भी जाते हैं लेकिन इस बार की परीक्षा में मोबाइल और ब्लूटूथ की सख्त निगरानी की जाएगी, और इसकी निगरानी मशीन के द्वारा भी की जा सकती है और ऐसे में अगर आपके पास मोबाइल फोन या ब्लूटूथ पकड़ा जाता है तो आपको परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। आपके सारे सपने चूर-चूर हो जाएंगे। तो मेरी यह सलाह रहेगी कि आप अपना प्यारा फोन घर पर ही छोड़ दें, नहीं तो आपकी परीक्षा राम को प्यारी हो जाएगी।

 

परीक्षा केंद्र के बाहर धूम्रपान वर्जित

प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए साफ सुथरा पर्यावरण की व्यवस्था की जा रही है। और इस कारण से परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगी जिसमें कि आप परीक्षा केंद्र पर भीड़ नहीं बना सकेंगे और साथ ही साथ धूम्रपान भी पूरी तरह से वर्जित रहेगा साथ ही साथ कोविड-19 को लेकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है। इसमें मेरी सलाह है कि आप परीक्षा केंद्र के हर नियम कानून को एक सभ्य छात्र की तरह पालन करें।

 

परीक्षा हॉल में अपनी सीट की आस पास की जांच करें

यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि जिस जगह पर आप बैठे हुए हैं, वहां आसपास आप अच्छे से मुआयना कर ले कि कोई चिट पुर्जा तो पहले से नहीं रखा हुआ है। अन्यथा जांच के वक्त आपकी आस-पास यदि कोई चीट पुर्जा पकड़ा जाता है तो इसका सीधा आरोप आप पर लगेगा। इसलिए अगर आपको कोई चिट पुर्जा दिखता है तो उसे तुरंत ही शिक्षक के हवाले कर दें और किसी भी तरह की समस्या से पहले ही छुटकारा पा ले। तो अवश्य ही दिमाग में या बैठा लेंगे परीक्षा हॉल में जहां आपको बैठना है वहां आप एक बार शुरू में मोबाइल ना जरूर करेंगे और जो भी चिट पुर्जा मिलता है उसे शिक्षक को थमा देंगे।

See also  इंटर में एडमिशन के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट : यहाँ से कर सकते है डाउनलोड

 

परीक्षा केंद्र पर उद्दंडता ना करें

बहुत सारे बच्चे उदंड होते हैं और वह कहीं भी अपनी उद्दंडता दिखाने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे में मैं आपको बताना चाहता हूं कि हर एक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसमें कि अगर आप किसी तरह की कोई भी बदमाशी करते पकड़े जाते हैं तो आपको परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है। इस कारण से यह मेरी सलाह रहेगी कि आप परीक्षा केंद्र पर उद्दंडता ना करें। बिल्कुल शांत स्वभाव से परीक्षा देने जाएं और सही सलामत परीक्षा देकर घर लौट आए। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

 

एक बार फिर से इंटर परीक्षा 2023 की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

error: